Wednesday, 23 June 2021

सनकुआ जल प्रपात

 दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग में स्थित सनकुआ धाम से निकलने वाली सिंध नदी की जलधारा इस क्षेत्र की सुंदरता को रमणीय एवं अद्वितीय बनाती है। साथ ही सनकुआ से बहने वाला मनोहारी झरना एवं आस-पास स्थित धार्मिक स्‍थल यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। सनकुआ कुंड के इस झरने का मनोहारी दृश्य देखते ही बनता है। जहां एक ओर विध्‍याचल पर्वत श्रृंखला की गोद में बसा यह क्षेत्र प्रकृति के बीच होने का अहसास देता है, वहीं दूसरी ओर इस तपोस्थली की भूमि पर प्रकृति प्रदत्‍त कई उदाहरण है जिनके कारण विहंगम दृश्य देखते ही बनता है।

सनकुआ सिंध नदी के घाट पर स्थित घाट को सनकुआ धाम से जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यहाँ ब्रह्मा जी के चार पुत्रों मानस पुत्रों के सनक, सनंदन, सनातन एवं सनत कुमार ने तपस्या की थी। कार्तिक मास में एक माह लगने वाला मेला श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहता है। संकुआ धाम को मान्यता यह भी है कि इसे तीर्थों का भांजा भी कहा जाता है इसलिए इस घाट पर स्नान करने से बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। यहां पर प्रकृति के कई ऐसे नजारे हैं जो इतिहास के पन्नों पर आज भी अमर है।

वहीं सेंवढ़ा में कन्हरगढ़ दुर्ग और सनकुआ धाम के अलावा जिंदमीर की तीन सौ फुट ऊंची करार, अतीखेरे के हनुमान, जिंदपीर, शीतला माता, हरदोल बाग, बारहद्वारी, सनकेश्वर घाट पर गौमुख, शुक्राचार्य मठ, बतखण्डेश्वर मंदिर, बालाजी मंदिर, गूढस्या मठ, तीन कलश याऊ, रामहोराम की बगिया सेवा के निकट जंगल में सिद्ध की रड्या, शिकार गाह, रतनगढ़ माता मंदिर, देवगढ़ का किला, आमखो पसरसा की बावड़ी आदि ऐतिहासिक महत्व के दर्शनीय स्थल है।



https://www.facebook.com/sankuadham/videos/629582880486448/

Wednesday, 1 November 2017

Sankua Kund a place with natural beauty and ancient art..


The Sankua Kund is a religious place in Seondha a tehsil of district Datia in Madhya pradesh. This place has an historical importance with ancient art of many centuries. Here you can spend your life with natural taste of living things and get relief from the busy life of human being.

Saturday, 27 April 2013

Seondha is situated at the bank of Sindh River in the distric of Datia. Sankua kund is the famous place in seondha because after diwali fair (mela) is conducted on purnima and people takes bath on this day, after taken bath all person feel better. Sankua Dham is situated at edge of Sindh River with a lot of religious places.